Views: 48
वीडियो पर वापस जाएंअनुप्रिया गोयनका आज बॉलीवुड का फेमस चेहरा बन चुकी है। अनुप्रिया ने बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है। रेडियो सिटी के साथ खास बातचीत के दौरान अनुप्रिया गोयनका ने सलमान खान(टाइगर ज़िंदा है), सैफ अली खान(सीक्रेड गेम्स), शाहिद कपूर(पद्मावत), ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ(वॉर) जैसे बॉलीवुड के लीडिंग स्टार्स के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया है।