बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब सफलता की बुलंदियों को छूती नज़र आ रही है। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत कर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना चुकी आलिया अब एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग में भी कदम रखने जा रही है। आलिया की फिल्में जितनी सफल रही है उतने ही उनकी फिल्म के गाने हिट भी हुए है।
दरअसल, आज आलिया और पंजाबी सिंगर द दूरबीन का शानदार गाना `प्राडा` रिलीज हुआ है। यह गाना रिलीज होते ही गूगल पर ट्रेंड करने लगा है। द दूरबीन बॉयज़- ओमकार और बाबा के गाने फैंस को पसंद आ रहे हैं। लैम्बर्गिनी जैसे सुपरहिट गाने के बाद `द दूरबीन` अपने इस गाने के साथ धमाकेदार वापसी कर चुके हैं। इस गाने में खास तौर पर आलिया भट्ट भी नज़र आ रही हैं। कुछ दिनों पहले आलिया ने अपने इस गाने का पहला लुक भी जारी किया था।
इस गीत में आलिया भट्ट के डांस मूव्स देखने लायक हैं। वे हमेशा की तरह दिलकश और खूबसूरत नजर आ रही हैं। जैकी भगनानी के रिकॉर्ड लेबल `जे जस्ट म्यूजिक` द्वारा प्रस्तुत `प्राडा` में ना सिर्फ शानदार म्यूजिक है बल्कि बॉलीवुड दीवा आलिया भट्ट भी नज़र आ रही हैं। आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने `प्राडा` के साथ ही म्यूजिक वीडियो में अपना डेब्यू किया है जिसके लिए लैम्बर्गिनी सिंगर्स के साथ कोलेबोरेशन हुआ है।
आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो ब्रम्हास्त्र की शूटिंग के बाद आलिया सडक २ की शूटिंग में बिजी नज़र आ रही हैं। इस फिल्म में वह पिता महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट के साथ काम करते नज़र आएगी। वहीं फिल्म में संजय दत्त और सिद्धार्थ कपूर भी अहम किरदार में नज़र आएंगे।